ईडर राज्य में हस्तक्षेप
मेवाड़ की गद्दी पर आसीन होने के कुछ ही वर्षों बाद सांगा को ईडर राज्य में अपने समर्थक को गद्दी पर बैठाने का अवसर मिल गया, जिसके लिए उसने ईडर राज्य में हस्तक्षेप किया। ईडर के राजा भान की मृत्यु के बाद उसका ज्येष्ठ पुत्र सूरजमल ईडर का शासक बना, किन्तु 18 महीनों के बाद ही उसकी मृत्यु हो गयी। ईडर का शासक बनाया गया, परन्तु कुछ दिनों बाद उसकी…